खेल

रविचंद्रन अश्विन का मांकड़िंग से आउट करना क्रिकेट नियमों के हिसाब से : प्रसन्ना

कोलकाता
भारत के महान स्पिनर ईरापल्ली प्रसन्ना ने रविचंद्रन अश्विन का बचाव करते हुए कहा कि आईपीएल मैच में उनका जोस बटलर का मांकड़िंग से आउट करना खेल के नियमों के अंतर्गत था। बेंगलुरू से 78 साल के इस अनुभवी क्रिकेटर ने कहा कि मेरी राय में, वह अब भी इस समय भारत का सर्वश्रेष्ठ भारतीय स्पिनर है। उसने जो कुछ भी किया, वो नियमों के अंदर ही था। उन्होंने पूछा कि सवाल यह नहीं है कि वह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है या सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज। जोस बटलर एक स्टार खिलाड़ी है, लेकिन वह गेंद फेंके जाने से पहले दौड़ना शुरू कर सकता है जो अनुचित है। उन्होंने कहा कि नान-स्ट्राइकर से क्रीज छोड़ने और गेंद फेंकने से पहले 22 गज की दूरी को 20 गज बनाकर अनुचित फायदा उठाने की उम्मीद नहीं की जाती। 
 

Back to top button