खेल

धीमे विकेट ठीक लेकिन ‘रैंक टर्नर’ टी20 के लिये नहीं : राबिन उथप्पा

नयी दिल्ली
कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज राबिन उथप्पा ने कहा कि धीमे विकेट ठीक हैं लेकिन आईपीएल के पहले मैच की तरह ‘ रैंक टर्नर’ पिच टी20 क्रिकेट में नहीं चलेगी। आईपीएल के पहले मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलोर 70 रन बनाकर आउट हो गई जबकि चेन्नई सुपर ंिकग्स को भी लक्ष्य हासिल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।  यह पूछने पर कि क्या धीमे विकेट से उन्हें कोई परेशानी नहीं है, उथप्पा ने कहा कि यह प्रारूप ही ऐसा है कि उन्मुक्त अंदाज में रन बनाना अच्छा रहता है। उन्होंने कहा कि रन नहीं बनना दर्शकों के लिये अच्छा नहीं है । टी20 क्रिकेट मनोरंजन के लिये है । यह प्रतिस्पर्धी है लेकिन आपकोबराबर संतुलन रखना चाहिये । धीमे विकेट ठीक है लेकिन रैंक टर्नर नहीं जैसा चेन्नई में था। उथप्पा ने कहा कि उम्मीद है कि यहां पिच बल्लेबाजों के अनुकूल होगी । लोग चौके छक्के देखने आते हैं और गेंदबाज उसे रोकने की कोशिश करते हैं । टी20 और क्रिकेट उसी दिशा में बढ रहा है।
 

Back to top button