देश

आज से कर्नाटक दौरे पर PM मोदी, 6 करोड़ किसानों को देंगे नए साल का तोहफा

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर रहेंगे. यहां पीएम को कई बड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेना है. प्रधानमंत्री आज तुमकुर में श्री सिद्धगंगा मठ जाएंगे, वहां पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की तीसरी किस्त भी किसानों को दी जाएगी. तीन जनवरी को पीएम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में उपस्थित रहेंगे.
किसानों को नए साल का तोहफा
केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तीसरी किस्त को आज ही जारी किया जाएगा. पीएम मोदी यहां तीसरी किस्त जारी करेंगे, जिसका लाभ 6 करोड़ किसानों को होगा. लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने इस स्कीम को शुरू किया था, जिसके जरिए किसानों को 6 हजार रुपये सालाना की मदद मिलेगी. आज प्रधानमंत्री करीब 12 हजार करोड़ रुपये की राशि को जारी करेंगे.
 

Back to top button