खेल

सीरीज पर कब्जा, पुणे में भारत ने मारी बाजी, श्रीलंका को 78 रनों से रौंदा

 
पुणे 

भारत ने श्रीलंका को पुणे में खेले गए आखिरी और निर्णायक टी-20 मैच में 78 रनों से मात देकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है.  टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 201 रन बनाए और श्रीलंका के सामने जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में श्रीलंका 15.5 ओवर में 123 रनों पर ढेर हो गई. बताते चलें कि गुवाहाटी में पहला मैच बारिश और गीली पिच के कारण रद्द हो गया था, जबकि इंदौर में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने एकतरफा जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. पुणे में तो भारत ने श्रीलंका पर 78 रनों से बड़ी जीत हासिल कर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली.
 
श्रीलंका ने पॉवरप्ले में ही शीर्ष क्रम के चार विकेट गंवा दिए. धनंजय डि सिल्वा (36 गेंदों पर 57) और एंजेलो मैथ्यूज (20 गेंदों पर 31 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 68 रन जोड़कर बीच में श्रीलंका की उम्मीद जगाई लेकिन यह साझेदारी टूटने के बाद उसकी टीम 15.5 ओवर में 123 रन पर ढेर हो गई. धनंजय और मैथ्यूज के अलावा श्रीलंका का और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका.

श्रीलंका ने आखिरी छह विकेट 29 रन के अंदर गंवा दिए. भारत की श्रीलंका के खिलाफ टी-20 में यह कुल 13वीं जीत है. भारत की तरफ से नवदीप सैनी सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 28 रन देकर 3 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. मैन ऑफ द मैच रहे शार्दुल ने 19 रन देकर 2 विकेट लिए. वॉशिंगटन सुंदर ने 37 रन देकर 2 विकेट लिए. बुमराह को एक विकेट मिला.
 
भारत ने श्रीलंका को दिया 202 रनों का लक्ष्य
टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 201 रन बनाए और श्रीलंका के सामने जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य रखा. भारत के लिए केएल राहुल ने 36 गेंदों पर 54 रन ठोक दिए जबकि शिखर धवन ने 36 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली. छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे विराट कोहली (17 गेंदों पर 26) और मनीष पांडे (18 गेंदों पर नाबाद 31) ने पांचवें विकेट के लिए 42 रन जोड़े.

लेकिन वह शार्दुल ठाकुर थे जिन्होंने आठ गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाकर टीम को 200 रन के पार पहुंचाया. पांडे और ठाकुर ने 14 गेंदों पर 37 रन की अटूट साझेदारी की. श्रीलंका की तरफ से चाइनामैन लक्षण संदाकना सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 35 रन देकर तीन विकेट लिए.

Back to top button