विदेश

PoK पर कब्जे वाले सेना प्रमुख के बयान से तिलमिलाया पाकिस्तान, दी गीदड़भभकी

 
इस्लामाबाद 

भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के बयान से पाकिस्तान तिलमिला उठा है. बौखलाए पाकिस्तान ने भारत को गीदड़भभकी दी है. उसने कहा है कि पाकिस्तान सशस्त्र बल किसी तरह की भारतीय कार्रवाई का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

असल में, भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा था कि अगर संसद चाहे तो पीओके पर भी कार्रवाई करेंगे. सेना प्रमुख के इस बयान के बाद अब पाकिस्तान ने ये गीदड़भभकी दी है. पाकिस्तान ने कहा है कि पाकिस्तान सशस्त्र बल किसी तरह की भारतीय कार्रवाई का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
 
इस बात पर तिलमिलाया पाक
भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने शनिवार को कहा कि उत्तरी और पश्चिमी दोनों ही सीमाएं भारत के लिए महत्वपूर्ण हैं और यदि सरकार इजाजत दे तो बल प्रयोग कर पीओके को अपने कब्जे में लिया जा सकता है. दोनों ही सीमाओं पर बलों और हथियारों की तैनाती फिर से संतुलित किए जाने की बात करते हुए सेना प्रमुख ने कहा, "यदि संसद चाहता है कि उस इलाके को कब्जे में लिया जाना चाहिए तो हम यह जरूर करेंगे और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी."

सेना प्रमुख ने वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संसद की प्रस्तावना है कि पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है. यह पूछे जाने पर कि क्या पीओके को अपने कब्जे में लेने की मंशा का सरकार ने संकेत दिया है? उन्होंने कुछ नहीं कहा, लेकिन जोर दिया कि जब भी सरकार निर्देश देगी, तब यह किया जाएगा.

जनरल नरवाणे ने कहा, "यदि ऐसा कहा गया, तो ऐसा ही होगा." पिछले साल तत्कालीन सेना प्रमुख और वर्तमान में देश के पहले सीडीएस (चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ) जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि पाकिस्तान पीओके पर गैर-कानूनी रूप से कब्जा किए हुआ है.

जनरल रावत ने कहा था, "वास्तव में, इस क्षेत्र पर पाकिस्तानी प्रशासन का नहीं, बल्कि आतंकवादियों का कब्जा है. पाकिस्तान के प्रशासन वाला कश्मीर वास्तव में आतंकवादियों द्वारा संचालित होता है." सितंबर, 2019 में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा था कि पीओके भारत का हिस्सा है.

Back to top button