गैजेट्स & तकनीकी

टेलिकॉम ऑपरेटर से आ गए हैं तंग? फ्री में चेंज कर सकते है ऑपरेटर

   

नई दिल्ली

आपके पास चाहें Reliance Jio का नंबर हो या फिर Airtel, Vi का, कई यूजर्स अपने टेलिकॉम ऑपरेटर्स से खुश नहीं होते हैं। या फिर उन्हें प्लान की कीमत ज्यादा लगती है। ऐसे में यूजर्स के दिमाग में आता है Port का विकल्प। आप भी कभी अपने टेलिकॉम ऑपरेटर से परेशान हो जाते होंगे। अगर आप भी अपने टेलिकॉम ऑपरेटर को चेंज करना चाहते हैं और आपको इसका प्रोसेस नहीं पता है तो आज हम आपको इसका तरीका बता रहे हैं।

पहले जान लें नियम:
अगर आप एक ही टेलीकॉम सर्कल के अंदर पोर्ट कर रहे हैं तो सक्सेसफुल वेलिडेशन के बाद 3 दिन के अंदर नंबर एक्टिव हो जाएगा। अगर अपने टेलिकॉम सर्कल से बाहर नंबर पोर्ट कर रहे हैं तो नंबर एक्टिव होने में 5 दिन लगेंगे। जम्मू और कश्मीर, असम और उत्तर पूर्व के ग्राहकों का नंबर पोर्ट होने में 15 वर्किंग डेज का समय लगेगा। हालांकि, आपकी सर्विसेज बाधित नहीं होंगी और प्रोसेस पूरा होने तक आप अपने पुराने सिम का इस्तेमाल कर सकेंगे।

इस तरह नंबर करें Port:

    सबसे पहले आपको एक मैसेज भेजना होगा। इसमें आपको Port मोबाइल नंबर (जिसे आप पोर्ट करना चाहते हैं) लिखना होगा और 1900 पर भेजना होगा। उदाहरण के लिए PORT 9811111111 मैसेज लिखकर आपको 1900 पर भेजना होगा।
    इसके बाद आपका मौजूदा मोबाइल नंबर ऑपरेटर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 8 डिजिट का UPC (यूनिक पोर्टिंग कोड) भेजेगा। UPC जम्मू और कश्मीर, असम और उत्तर पूर्व को छोड़कर बाकी जगहों पर 4 दिनों के लिए वैध रहता है। वहीं, इन जगहों पर 30 दिन के लिए वैध रहता है।
    इसके बाद आपको अपने नजदीकी ऑपरेटर के स्टोर पर जाना होगा। वहां पर आपको UPC नंबर देना होगा और मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे। यहां से आपको नई सिम मिलेगी।
    इसके बाद नया ऑपरेटर वेरिफिकेशन करने के लिए पुराने ऑपरेटर को एक रिक्वेस्ट भेजेगा। सारी जांच पड़ताल के बाद आपको 7 दिन में पता चलेगा कि आपकी रिक्वेस्ट रिजेक्ट हुई है या अप्रूव।
    आपकी रिक्वेस्ट को स्वीकार किए जाने के बाद नया ऑपरेटर आपको मोबाइल सिम पोर्ट प्रोसेस के समय और तारीख के साथ एक मैसेज करेगा। पोर्टिंग प्रोसेस के दौरान आपकी फोन सर्विसेज करीब 2 घंटे के लिए बंद रहेंगी।
    फिर आपको नया सिम कार्ड फोन में डालना होगा और फिर आप नए ऑपरेटर की सर्विसेज इस्तेमाल कर पाएंगे।

Back to top button