छत्तीसगढ़रायपुर

दिव्यांग बच्चों के शिक्षक भगवान तुल्य – प्रमोद दुबे

रायपुर
शिक्षक दिवस के अवसर पर बजाज कालोनी स्थित अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल में शिक्षकों व अन्य स्टाफ का शाल,श्रीफल व कलम भेंटकर सम्मान किया गया। इस मौके पर उपस्थित रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कि यह सम्मान तो आपके कार्यों की तुलना में बहुत कम है। समाज व संस्कार में हम अपने शिक्षक को गुरु का दर्जा देते हैं लेकिन दिव्यांग बच्चों को शिक्षा-दीक्षा देना या उनकी देखभाल करने वाले आप जैसे शिक्षक किसी भगवान से कम नहीं हैं। इन बच्चों के परिवार की ओर से आज शिक्षक दिवस के अवसर पर मै आप सभी को प्रणाम करता हूं।

अर्पण कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा ने कहा कि इन दिव्यांग बच्चों पर मां-बाप से ज्यादा कहीं अधिक आपके समझाईश का असर इनके आगे के जीवनकाल के लिए कारगर होगा। जितनी आत्मीयता व लगन से आप विभिन्न जगहों व घर-परिवार से आए बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं उनकी तारीफ शब्दों में नहीं की जा सकती। आप आज दिन विशेष नहीं बल्कि हर दिन हर पल हमारे लिए सम्मानीय हैं। इन बच्चों को भी उन्ही के सांकेतिक शब्दों में जब बताया गया कि आज शिक्षक दिवस हैं तो सभी ने हाथ उठाकर अभिवादन किया और तालियां बजायी,कुछ पल के लिए स्कूल परिसर का माहौल भी भावुक हो गया।

Back to top button