खेल

लॉकी फर्ग्युसन ने हार्दिक की तुलना केन विलियमसन से की, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर कह दी बड़ी बात

  नई दिल्ली 

अपने कई साथी खिलाड़ियों द्वारा लुभावनी टी20 लीग खेलने के लिए केंद्रीय करार छोड़ने के बीच न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन ने कहा कि अभी भी विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंटों में देश के लिए खेलने की काफी प्रेरणा है। उन्होंने भारतीय हार्दिक पांड्या की कैप्टेंसी की तारीफ करते हुए केन विलियमसन से तुलना की है। 

न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट, मार्टिन गुप्टिल और जिम्मी नीशाम ने पिछले साल अपने केंद्रीय अनुबंध छोड़ दिये ताकि दुनिया भर में टी20 लीग खेल सकें। यह पूछने पर कि क्या इससे न्यूजीलैंड में टी20 क्रिकेट पर असर पड़ेगा, फर्ग्युसन ने कहा, ''मेरे पास इसका जवाब नहीं है। लेकिन आपको उन खिलाड़ियों को समझना होगा जो करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं।'' उन्होंने कहा, ''लेकिन मुझे पता है कि वे अभी भी न्यूजीलैंड के लिये खेलना चाहते हैं। इसके लिए संतुलन बनाने की जरूरत है । मेरे से ऊपर बैठे लोग इस पर काम करेंगे। एक खिलाड़ी के नजरिये से देखें तो हमें न्यूजीलैंड के लिए खेलना पसंद है।''

उन्होंने कहा, ''हर बच्चे का सपना होता है कि वह देश के लिये खेले। देश के लिए खेलने की प्रेरणा कम नहीं है।'' पिछले साल आईपीएल में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले फर्ग्युसन ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, ''पहले ही दिन से मैं उनका काफी सम्मान करता हूं। वह केन विलियमसन की तरह है जिसके पास हर खिलाड़ी के लिए समय है । वह भारत के लिए अच्छा खेल रहा है और असाधारण कप्तान है।''
 
भारत से वनडे सीरीज 3-0 से हारने के बाद टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। फर्ग्युसन ने कहा, ''वनडे सीरीज चुनौतीपूर्ण थी। पहले वनडे में हमने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन दूसरे में दोहरा नहीं सके। तीसरे वनडे में हमने कड़ी टक्कर दी थी।''
 

Back to top button