देश
पिंडवाड़ा आबू सीट से BJP प्रत्याशी समाराम गरासिया का विरोध जारी
सिरोही.
सिरोही में पिंडवाड़ा आबू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी समाराम गरासिया की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। पहले नितोड़ा में तो बुधवार को वाटेरा गांव में ग्रामीणों ने उनसे पांच साल में किए गए कामों का ब्योरा मांगा। जपा प्रत्याशी समाराम गरासिया बुधवार को वाटेरा गांव पहुंचे। इस दौरान यहां आयोजित एक बैठक में एक ग्रामीण ने पूछा कि आप पांच साल से विधायक हैं, यहां क्या काम किया ये बताएं। विधायक गरासिया कोई जवाब नहीं दे सके। इसके बाद वहां मौजूद गरासिया समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इससे एकाएक माहौल गर्मा गया। कुछ देर बाद वे वहां से उठकर खड़े हो गए तथा चले जाने में ही भलाई समझी। इससे पहले भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक गरासिया का नितोड़ा गांव में भी इसी प्रकार विरोध हुआ था।