देश

सिरोही पुलिसकर्मी को टक्कर मारकर भागने और डीजल-पेट्रोल चोरी करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

सिरोही.

सिरोही में पालड़ी एम. पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी में तैनात पुलिसकर्मियों को टक्कर मारकर फरार एवं हाइवे पर खड़े ट्रकों से डीजल/पेट्रोल चोरी करने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, थानाधिकारी प्रभुराम की अगुवाई में सात अक्तूबर को नाकाबंदी की गई थी।
बता दें कि पालड़ी एम. पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी की गई थी।

उस दौरान वहां से गुजर रही वरना कार आरजे-19 सीसी-9123 के चालक अरतवाड़ा थाना पालडी एम. निवासी रवि कुमार पुत्र छगनलाल माली, पालडी जोड, थाना सुमेरपुर, जिला पाली निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र बलू सिंह राजपुरोहित, भगवत सिंह पुत्र लाभू सिंह राजपूत एवं अरठवाड़ा, धाना पालड़ी एम. निवासी जितेन्द्र सिंह पुत्र दलतप सिंह पुलिसकर्मियों को टक्कर मारकर फरार हो गए थे। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी रवि कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों द्वारा हाइवे पर खड़े ट्रकों से डीजल/पेट्रोल चोरी करने वाले आरोपियों ने साण्डेराव से सुमेरपुर के बीच तथा पिण्डवाड़ा से सरूपगंज के बीच हाइवे पर खड़े ट्रकों से डीजल/ पेट्रोल चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button