प्रदेशमध्य प्रदेश

एक माह के भीतर लगेगी डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा, दिया आश्वासन

एक माह के भीतर लगेगी डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा, दिया आश्वासन

 विधायक यादवेंद्र सिंह नपा अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने किया प्रतिमा स्थल का निरीक्षण दिए निर्देश

टीकमगढ़
नगर के राजेंद्र पार्क मे लगी देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हुई प्रतिमा को पुन: स्थापित किए जाने की मांग पर स्थानीय विधायक यादवेंद्र सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने गंभीरता से लेते हुए यहां आज प्रतिमा स्थल का जायजा लिया और नगर पालिका इंजीनियर सहित कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर कायस्थ समाज के अनेक सदस्य एवं पार्षद आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर विधायक यादवेंद्र सिंह ने कहा कि देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने के बाद से तीन-चार साल से मरम्मत के अभाव में स्थापित नहीं हो सकी। कांग्रेस अध्यक्ष बनने के साथ ही उन्होंने कायस्थ बंधुओ को आश्वासन दिया था कि नपा अध्यक्ष कांग्रेस का बनने पर वह प्रतिमा स्थापित कराई जाएगी। हाल ही में नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने इस मामले मे पहल शुरू कर दी है। यह प्रतिमा जल्द ही स्थापित की जाएगी।

नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने कहा कि राजेंद्र पार्क में लगी प्रतिमा के बारे में उन्होंने कायस्थ समाज के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा जानकारी लगी, जिस पर प्रतिमा लगाए जाने के लिए तत्काल पहल शुरू कर दी गयी है। यहां प्रतिमा  एक माह के भीतर ही तैयार कर स्थापित की जाएगी। यहां आकर्षक मंचादि का निर्माण कर छतरी आदि भी लगाई जायगी। बताया गया है कि बीते रोज पत्रकार एवं कायस्थ समाज के राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रदीप खरे, मुरारी लाल श्रीवास्तव,अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव,राजेंद्र खरे बड़ागांव, आदि ने इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मालिक से चर्चा कर डॉ प्रसाद की प्रतिमा लगाए जाने के बारे में चर्चा की थी। श्री मलिक ने कहा कि राजेंद्र पार्क में जहां यह प्रतिमा लगी थी, वहां एक माह के भीतर ही पुनः समारोह पूर्वक प्रतिमा स्थापित कराई जाएगी।

श्री मलिक के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालने के पूर्व ही लगभग 2 वर्ष पूर्ण या प्रतिमा यहां से हटा दी गयी थी।जिसको लेकर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा दिल्ली पंजीकृत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पत्रकार प्रदीप खरे द्वारा प्रतिमा लगाए जाने के लिए लगातार प्रयास किए गए। उन्होंने इस संबंध में जैसे ही नपा अध्यक्ष श्री मलिक से चर्चा की। उन्होंने तत्काल मांग को जायज ठहराते हुए प्रतिमा की एक माह के भीतर ही लगाए जाने का आश्वासन दिया। विधायक यादवेंद्र सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मालिक द्वारा दिए गए आश्वासन पर मौजूद लोगों ने उनका आभार व्यक्त किया है। यहां बता दें कि डॉ राजेंद्र प्रसाद अब तक के ऐसे एकमात्र राष्ट्रपति हैं। जिन्होंने टीकमगढ़ का दौरा ही नहीं किया बल्कि यहां के लोगों को तीन महत्वपूर्ण सौगातें दी। उनके द्वारा यहां के लोगों को राजेंद्र पार्क, राजेंद्र अस्पताल, एवं राजेंद्र सागर बांध की सौगातें दी।

जो अब तक यहां के लोगों को लाभान्वित कर रही हैं। श्री मलिक ने कहा कि देश के प्रथम राष्ट्रपति की प्रतिमा लगाए जाने मैं अब किसी प्रकार का विलंब नहीं होगा। हमारा प्रयास  रहेगा कि यह प्रतिमा यहां जल्दी से जल्दी स्थापित कराते हुए। स्थानीय लोगों की भावनाओं का सम्मान किया जाए। इसके साथ ही देश के सच्चे सपूत डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा स्थापित कराई जाए। इस अवसर पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जब्बार खान, सूर्य प्रकाश मिश्रा, अनीस अहमद, पूनम जायसवाल, फरीद खान, लाली अहिरवार, टीपू खान, दीपक विश्वकर्मा सहित अनेक नगर वासी मौजूद रहे।

श्री मलिक द्वारा दिए गए आश्वासन पर खुशी जहिर करते हुए समाजसेवी एवं नागरिकों ने आभार व्यक्त किया है। आभार व्यक्त करने वालों में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा दिल्ली पंजीकृत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप खरे, मुरारी लाल श्रीवास्तव, अंबिका प्रसाद श्रीवास्तव, राजेंद्र खरे बड़ागांव, संभागीय सचिव विष्णु दयाल श्रीवास्तव,  मनीराम कठेल, महेंद्र द्विवेदी, भारत सोनी, राकेश सोनी, रामेश्वर खरे, रमेश खरे, महिला बिंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनीता खरे, मीरा खरे, पूनम खरे, रश्मि सक्सैना, नीतू खरे, जूली श्रीवास्तव,सुनीता खरे,संजीव खरे, प्रभा सक्सेना, के.एम श्रीवास्तव, संगीता,राखी योगेश खरे,अरविंद श्रीवास्तव,दीपचंद पिपरैया सहित अनेक नागरिकों के नाम शामिल है। यहां बता दें कि डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा को लेकर लंबे समय से आवाज उठाई जा रही थी। तथा प्रतिमा के हटाए जाने से लोगों में नाराजगी देखी जा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button