प्रदेशमध्य प्रदेश

MP के 14 शिक्षकों को मिलेगा राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार, शिक्षक दिवस पर होंगे सम्मानि

भोपाल
 इस वर्ष सरकारी स्कूलों के 14 शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसमें भोपाल से एक शिक्षक उच्च माध्यमिक श्रेणी में शासकीय उत्कृष्ट उमावि के व्याख्याता राजेंद्र जसूजा का नाम शामिल हैं। इस वर्ष का राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती हाल में आयोजित किया जाएगा।

समारोह में 14 शिक्षकों को और पिछले वर्ष राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2023 के पुरस्कृत दो शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें प्राथमिक व माध्यमिक श्रेणी में आठ शिक्षकों और उच्चतर माध्यमिक श्रेणी में छह को राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। शिक्षकों को सम्मान राशि 25 हजार रुपये, शाल,-श्रीफल एवं प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

प्रथमिक व माध्यमिक श्रेणी के ये चयनित शिक्षक
दमोह जिले के शासकीय प्राथमिक शाला देवरान टपरिया की प्राथमिक शिक्षक शीला पटेल, शाजापुर जिले के शासकीय नवीन प्रायमरी स्कूल ताजपुर के प्राथमिक शिक्षक वैभव तिवारी, ग्वालियर जिले के शासकीय माध्यमिक शाला बाडौरी मुरार के शिक्षक बृजेश कुमार शुक्ला, छिंदवाड़ा के शासकीय प्राथमिक शाला कउआखेड़ा के प्राथमिक शिक्षक राकेश कुमार मालवीय, गुना जिले के शासकीय माध्यमिक शाला समरसिंगा के प्राथमिक शिक्षक राजीव कुमार शर्मा, राजगढ़ जिले के बांगुपरा शासकीय प्राथमिक स्कूल के प्राथमिक शिक्षक सुरेश कुमार दांगी, खंडवा जिले की शा. प्राथमिक शाला झूमरखाली की शिक्षिका नीतू ठाकुर, सिवनी के शासकीय प्राथमिक शाला भीरा खंडवा के शिक्षक संजय कुमार रजक के नाम शामिल हैं।

उच्चतर माध्यमिक श्रेणी में ये होंगे पुरस्कृत
इंदौर के गुरुकुलम महू के उच्च माध्यमिक शिक्षक जगदीश सोलंकी, छिंदवाड़ा के शासकीय उत्कृष्ट उमावि की शिक्षिका अमिता शर्मा, मंदसौर के शा. बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नंबर-2 की शिक्षिका कीर्ति सक्सेना, भोपाल के शासकीय उत्कृष्ट उमावि के व्याख्याता राजेंद्र जसूजा, उज्जैन के शासकीय कन्या उमावि सराफा की उच्च माध्यमिक शिक्षक ज्योति तिवारी, शहडोल के शासकीय एमएलवी उमावि की माध्यमिक शिक्षक अंजना द्विवेदी का नाम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button