खेल

प्रो कुश्ती लीग: हरियाणा हैमर्स ने यूपी दंगल को 5-2 से हराया

पंचकुला
हरियाणा हैमर्स ने बुधवार को यहां ताऊ देवी लाल इंडोर स्टेडियम में प्रो कुश्ती लीग के चौथे सत्र में यूपी दंगल पर 5-2 से जीत दर्ज की। वर्ष 2018 विश्व अंडर-23 चैम्पियनशिप रजत पदकधारी रवि ने 57 किग्रा की बाउट में 2018 विश्व जूनियर चैम्पियनशिप के रजत पदकधारी नवीन पर 7-2 से जीत हासिल की। इससे पिछले साल की उप विजेता हैमर्स ने सत्र के पहले मैच में 4-2 से बढ़त बना ली। शाम की अंतिम बाउट में हरियाणा की जूनियर विश्व चैम्पियन अनास्तासिया निचिता ने यूपी दंगल की 2017 एशियाई चैम्पियनशिप रजत पदकधारी सरिता पर 9-0 से जीत दर्ज की जिससे हैमर्स ने मुकाबला 5-2 से जीत लिया। इससे पहले इराकी मिसितुरी ने पुरूष 86 किग्रा वर्ग में हरियाणा के अली शाबानोव पर दबाव बनाने का प्रयास किया जबकि हरियाणा के पहलवान ने 6-1 से जीत प्राप्त की। 

Back to top button