खेल

धोनी को खेलते देखना मुझे पसंद रहा है : मोहसिन

नई  दिल्ली
लखनऊ सुपर जायन्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने कहा है कि वह भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानते हैं। मोहसिन ने धोनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें खेलते हए देखना मुझे अच्छा लगता है। धोनी तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली पहले कप्तान भी हैं। इसके अलावा आईपीएल में उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को कप्तान के तौर पर पांच बार खिताब जिताये हैं। इसके साथ ही रोहित शर्मा, रवींद्र जड़ेजा जैसे खिलाड़ियों को आगे लाने में उनकी अहम भूमिका रही है। इस तेज गेंदबाज ने साल 2011 एकदिवसीय विश्व कप फाइनल में धोनी के छक्के को याद करते हुए कहा कि यह उनके लिए एक यादगार क्षण था। मोहसिन ने कहा कि धोनी भाई मेरे आदर्श हैं। वो अंत में जिस पकार छक्के मारते हैं वह अविश्वसनीय है क्षण रहता है। मैं उस समय सिर्फ 13 या 14 साल का था, और फाइनल देख रहा था। जैसे ही उन्होंने छक्का मारा ऐसा लगा मानो हर जगह दिवाली जैसा जश्न शुरु हो गया। मोहसिन ने कहा कि जब वह अपने सामने धोनी को देखते हैं तो घबरा जाते हैं। इसलिए उनकी प्रशंसा नहीं कर पाते हैं। उन्होंने कहा, मैं उसे दूर से देखकर ही खुश हो जाता हूं। मैं सामने से बात नहीं कर पाता हूं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button