खेल
भारतीय पैरा पावरलिफ्टर डोप टेस्ट में नाकाम, चार साल का प्रतिबंध
नयी दिल्ली
भारतीय पैरा पावरलिफ्टर विक्रमसिंह अधिकारी पर डोप टेस्ट में दूसरी बार नाकाम रहने के कारण अंतरराष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति ने चार साल का प्रतिबंध लगा दिया है । सिडनी पैरालम्पिक 2000 में भाग लेने वाले अधिकारी ने 28 फरवरी 2017 को मूत्र का नमूना दिया था जिसमें प्रतिबंधित क्लोमिफेन के अंश पाये गए। भारतीय पैरालम्पिक समिति के उपाध्यक्ष गुरशरण सिंह ने बताया कि बी नमूना भी पाजीटिव पाया गया है। उन्होंने कहा कि विक्रमसिंह अधिकारी का बी नमूना भी पाजीटिव पाया गया है । हमें आईपीसी से इसकी सूचना मिली है कि उन पर चार साल का प्रतिबंध लगाया गया है ।