मध्य प्रदेश

कांग्रेस नेता की हत्या, बसपा विधायक के पति समेत 7 पर मामला दर्ज

दमोह
 मध्य प्रदेश के दमोह में बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए दिग्गज नेता देवेंद्र चौरसिया की शुक्रवार को हटा स्थित कार्यालय के पास हमलावरों ने हत्या कर दी| इस वारदात में चौरसिया के पुत्र को भी गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज जारी है।  हमले के पीछे राजनीतिक रंजिश बताई जा रही है। चौरसिया पहले बसपा में थे और तीन दिन पहले ही दमोह में मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए थे। शुक्रवार सुबह कुछ लोग धारदार हथियारों के साथ पहुंचे और चौरसिया और उनके बेटे पर हमला बोल दिया। इलाज के दौरान चौरसिया की मौत हो गई। हत्या के आरोप बसपा की पथरिया विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह और देवर पर लगा है| पुलिस ने मामले में विधायक के पति और देवर समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है| वहीं विधायक रामबाई ने कहा है यह हमारे खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा है । क्योंकि उनके परिजनों को लोकसभा का चुनाव का लडऩा है, इसलिए फंसाया जा रहा है।

मामले में देवेंद्र के भाई महेश चौरसिया ने हटा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके आधार पर पुलिस ने प्राथमिक जांच के आधार पर पथरिया से बसपा विधायक रामबाई सिंह के पति गोविंद सिंह, देवर कौशलेंद्र सिंह उर्फ चंदू, भतीजे गोलू सिंह, भाई लोकेश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल के पुत्र सरपंच इंद्रपाल पटैल, ठेकेदार श्रीराम राम और अमजद पठान के विरुद्ध मामला दर्जं कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।  शनिवार को पुलिस ने विधायक रामबाई के सागर नाका स्तिथ निवास पर छापा भी मारा है, पुलिस उनके पति और देवर की तलाश में जुटी है| 

दरअसल, शुक्रवार को कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया अपने पुत्र सोवेश चौरसिया के साथ हटा-बोरी रोड स्थित कार्यालय जा रहे थे। तभी 4 वाहनों से आए 20 से 30 हमलावरों ने अचानक हमला कर दिया। इस जानलेवा हमले में कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया और सोवेश घायल हो गए| दोनों को दमोह से जबलपुर की निजी अस्पताल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान देवेंद्र चौरसिया की मौत हो गई, वहीं सोवेश की हालत अभी नाजुक है उनका इलाज चल रहा है| सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची| पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। इस घटना से इलाके में तनाव पूर्ण हालत बन गए हैं| 

कद्दावर नेता माने जाते थे देवेंद्र 

देवेंद्र क्षेत्र के कद्दावर नेता माने जाते थे| वर्ष 2004 में देवेंद्र चौरसिया उम्र 56 वर्ष निवासी हटा बसपा प्रत्याशी के रूप में हटा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े थे। वहीं वर्ष 2014 में वह दमोह लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े थे। वर्षों तक वह बसपा में रहे और १२ मार्च 2019 को कांग्रेस में शामिल हुए थे। सोवेश, देवेंद्र चौरसिया का इकलौता पुत्र है जो घटना में घायल होने की वजह से उपचाररत है। 

मेरे पति और देवर ने नहीं की हत्या : रामबाई 

हत्या के आरोप विधायक रामबाई के परिजनों पर लग रहे हैं| विधायक रामबाई ने आरोपों को नकारा है| उन्होंने रामबाई ने कहा कि यह एक राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा है। क्योंकि उनके परिजनों को लोकसभा का चुनाव का लडऩा है, इसलिए फंसाया जा रहा है। जिस समय की घटना बताई जा रही है उस समय मेरे पति, भतीजा व भाई दमोह सागरनाका स्थित घर पर थे। जिसके सीसीटीवी फुटेज देखे जा सकते हैं। देवर चंदू पास के गांव में थे। जिला पंचायत अध्यक्ष के अविश्वास प्रस्ताव की यह रंजिश उस दौरान देवेंद्र चौरसिया ने मुझे धमकी दी थी। मैं इस मामले में एक पत्र पुलिस को दे रही हैं कि बगैर जांच के कैसे एफआइआर में उनके परिजनों के नाम जोड़े गए हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री से भी बात करुंगी।

सुरक्षा की मांग की थी 

मुख्यमंत्री कमलनाथ 12 मार्च को दमोह पहुंचे थे|  इस अवसर पर देवेंद्र चौरसिया सहित अन्य ने बीएसपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था। वहीं कांग्रेस में शामिल होने पर देवेंद्र चौरसिया को खुद की सुरक्षा को लेकर खतरा था। बताया गया है कि कांग्रेस में शामिल होने की सार्वजनिक घोषण के पहले जब देवेंद्र चौरसिया भोपाल गए थे देवेंद्र चौरसिया ने अपनी सुरक्षा को लेकर सीएम के समक्ष बात भी रखी थी

Back to top button