प्रदेशमध्य प्रदेश

भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें आज से 17 सितंबर तक निरस्त रहेंगी

 भोपाल

उत्तर रेलवे के पलवल रेलवे स्टेशन पर रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्री नॉन और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. यह कार्य पलवल और न्यू पृथला डीएफसीसी यार्ड के बीच रेल संपर्क के लिए किया जा रहा है. इस कारण आज  से 17 सितंबर 2024 के बीच कई ट्रेनों को कुछ समय के लिए कैंसिल किया जायेगा. इस बीच भोपाल मंडल से होकर जाने वाली ट्रेनों पर असर पड़ने वाला है.

ये काम पलवल और दिल्ली रेलवे मंडल के न्यू पृथला (डीएफसीसी) यार्ड के बीच किया जा रहा है. इसको करने की मुख्य वजह रेल कनेक्टिविटी को बेहतर करना है. पलवल रेलवे स्टेशन पर प्री-नॉन और नॉन-इंटरलॉकिंग के काम को करवाने का जिम्मा उत्तर रेलवे के पास है.पश्चिम मध्य रेल भोपाल जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार इस कार्य के कारण भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली अनेक ट्रेनों को निरस्त किया गया है.

निरस्त की जाने वाली गाड़ियां

– 20171 रानी कमलापति-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 17 सितंबर को निरस्त रहेगी.

– 20172 निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 17 सितंबर को निरस्त रहेगी.

– 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 4 सितंबर से 15 सितंबर तक निरस्त रहेगी.

– 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 6 सितंबर से 17 सितंबर तक निरस्त रहेगी.

– 12405 भुसावल-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 8, 10 एवं 15 सितंबर को निरस्त रहेगी.

– 12406 निजामुद्दीन-भुसावल गोंडवाना एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 6, 8, 13, एवं 15 सितंबर को निरस्त रहेगी.

– 12919 डॉ. अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा मालवा एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 5 सितंबर से 16 सितंबर तक निरस्त रहेगी.

– 12920 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-डॉ. अंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 6 सितंबर से 17 सितंबर तक निरस्त रहेगी.

– 14623 सिवनी-फिरोजपुर छावनी पातालकोट एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 5 सितंबर से 16 सितंबर तक निरस्त रहेगी.

– 14624 फिरोजपुर छावनी-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 6 सितंबर से 17 सितंबर तक निरस्त रहेगी.

– 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 6, 10 एवं 13 सितंबर को निरस्त रहेगी.

– 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 8, 12 एवं 15 सितंबर को निरस्त रहेगी.

– 22125 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 7 सितंबर एवं 14 सितंबर को निरस्त रहेगी.

– 22126 अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 9 सितंबर एवं 16 सितंबर को  निरस्त रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button