मनोरंजन

हॉलीवुड एक्टर टायरेस गिब्सन को किया गिरफ्तार

न्यूयॉर्क

हॉलीवुड एक्टर टायरेस गिब्सन को गिरफ्तार किया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने बच्चे की परवरिश के लिए अपनी पूर्व पत्नी सामंथा ली तय राशि का भुगतान नहीं किया है। 'द हॉलीवुड रिपोर्टर' के मुताबिक, 'फास्ट एंड फ्यूरियस' एक्टर को सुनवाई के बाद कोर्ट की अवमानना का दोषी ठहराया गया था। उन्हें जेल की सजा से बचने के लिए पूर्व पत्नी को 73,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक का भुगतान करने का आदेश दिया गया था। हालांकि बाद में उन्हें जॉर्जिया में रिहा कर दिया गया।

एक्टर टायरेस एक्स वाइफ ली के साथ चल रही कानूनी जंग की सुनवाई के लिए सोमवार, 9 सितंबर को फुल्टन काउंटी सुपीरियर कोर्ट में हाजिर हुए थे। इनकी एक बेटी है, जिसका नाम सोराया है। गिब्सन को अप्रैल 2023 में बच्चे की देखभाल के लिए हर महीने 10,690 अमेरिकी डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया गया था, जो एक्टर ने नहीं किया। और इसी कारण उन पर ये मुसीबत आन पड़ी है।

टायरेस को जेल जाने से बचने का मिला था मौका
जज केविन फार्मर ने ली को पैसे न देने के लिए टायरेस गिब्सन को अवमानना का दोषी ठहराया, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में हथकड़ी लगाई गई और फिर उन्हें वहां से बाहर निकाला गया। इससे पहले, जज फार्मर ने 45 साल के एक्टर को 48 घंटे के अंदर 73,525.73 अमेरिकी डॉलर का देकर जेल जाने से बचने का मौका दिया था। इसमें एक्स वाइफ ली को दी जाने वाली 7,500 अमेरिकी डॉलर की कानूनी फीस भी शामिल थी।

टायरेस ने फैमिली कोर्ट को बताया था खराब
बताया जा रहा है कि 8 सितंबर को एक्टर ने इंस्टाग्राम पर इस बात का इशारा कर दिया था कि उन्हें कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है। उन्होंने जज फार्मर और फैमिली कोर्ट सिस्टम की आलोचना भी की थी। टायरेस का हालांकि ये पोस्ट अब डिलीट किया जा चुका है। इसमें लिखा था कि 'सामंथा के वकील एडम और विलियम जज फार्मर के अच्छे दोस्त हैं। और ये एकदम साफ है कि वह मुझसे नफरत करते हैं। मैंने 14 साल की उम्र से ही मेहनत करनी शुरू की थी और आज यहां तक पहुंचा हूं। फैमिली कोर्ट पिताओं के लिए सबसे खराब है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button