विदेश

म्यूजिक कंसर्ट के दौरान अचानक छत गिरने से अब तक 184 लोगों की मौत, कई अन्य गंभीर रूप से घायल

सैंटो डोमिंगो
डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सैंटो डोमिंगो में सोमवार की रात जोश और संगीत से भरी एक शाम देखते ही देखते मातम में बदल गई। शहर के प्रतिष्ठित जेट सेट नाइट क्लब में आयोजित म्यूजिक कंसर्ट के दौरान अचानक छत गिरने से अब तक 184 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। इस भीषण हादसे में एक नामचीन गायक अब भी मलबे में फंसे होने की आशंका है, जिनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। घटना के बाद से पूरे देश में शोक की लहर है और राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। वर्षों पुरानी यह इमारत कभी थिएटर हुआ करती थी, जिसे बाद में क्लब में तब्दील किया गया था। लेकिन सुरक्षा मानकों की अनदेखी और पुराने ढांचे के चलते यह हादसा डोमिनिकन गणराज्य के इतिहास की सबसे बड़ी त्रासदियों में दर्ज हो गया है।

बचाव कार्य में जुटे सैकड़ों लोग
घटनास्थल पर भारी मशीनें, खोजी कुत्ते और ड्रोन की मदद से बचाव अभियान जारी है। आपातकालीन सेवा के प्रमुख जुआन मैनुअल मेंडेज़ ने बताया कि अब भी लोग मलबे में फंसे हैं और उनकी चीखें सुनाई दे रही हैं। कई पीड़ितों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। एम्बुलेंस को इतनी बार चक्कर लगाने पड़े कि एक बार में दो-तीन घायलों को साथ ले जाया गया।

गायब हैं मशहूर गायक और मंत्री का बेटा
सोमवार की रात शो में मशहूर मेरेंग्यू गायक रूबी पेरेज़ परफॉर्म कर रहे थे। हादसे के बाद से उनका कोई पता नहीं चला है। पहले कहा गया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया है लेकिन उनके भाई ने बताया कि वह अब भी मलबे में हैं। लोक निर्माण मंत्री के बेटे और उनकी पत्नी का भी कोई अता-पता नहीं है। उम्मीद की जा रही है कि वे सुरक्षित हों।

राजनीति और खेल जगत को लगा झटका
डोमिनिकन प्रांत की गवर्नर नेल्सी एम. क्रूज़ मार्टिनेज भी हादसे का शिकार हो गईं। राष्ट्रपति लुइस अबिनाडर ने बताया कि उन्होंने हादसे के कुछ मिनट बाद फोन किया था, लेकिन बाद में उनकी मौत हो गई। अमेरिका के मेजर लीग बेसबॉल के दो पूर्व खिलाड़ी ऑक्टेवियो डोटेल और टोनी ब्लैंको भी इस हादसे में मारे गए। बेसबॉल कमिश्नर ने दुख जताते हुए कहा कि खेल और डोमिनिकन समाज के बीच एक गहरा रिश्ता है, और यह एक बहुत बड़ी क्षति है।

परिवारवालों की उम्मीदें और आंसू
हादसे के बाद क्लब के बाहर चिलचिलाती धूप में दर्जनों लोग अपने प्रियजनों की तलाश में खड़े दिखे। किसी का भाई लापता था, किसी का पति। घटनास्थल पर चीख-पुकार और बेबसी का माहौल था। एक महिला ने अपने भाई की मौत की खबर सुनकर चीखते हुए कहा, “मेरे प्यारे भाई!” वहीं येहेरिस वेंचुरा नाम की महिला अपने पति की तलाश में बेसुध नजर आईं।

50 साल पुरानी इमारत बनी मौत का जाल
यह इमारत पहले एक सिनेमा हॉल थी जिसे बाद में नाइट क्लब में बदल दिया गया था। बताया जा रहा है कि इस इमारत में कुछ साल पहले आग भी लगी थी। डोमिनिकन एसोसिएशन ऑफ इंजीनियर्स के प्रमुख कार्लोस मेंडोज़ा डियाज़ ने कहा कि हो सकता है कि इन सभी घटनाओं और खराब रखरखाव की वजह से यह हादसा हुआ हो। अधिकारियों ने कहा है कि फिलहाल वे बचाव कार्य पर ध्यान दे रहे हैं। हादसे के कारणों की जांच बाद में की जाएगी। राष्ट्रपति और अन्य मंत्री लगातार घटनास्थल पर नजर बनाए हुए हैं। राहत और बचाव कार्यों को तेज किया गया है ताकि अधिक से अधिक लोगों को बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button