देश

विदेश मंत्रालय ने बताया- श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर फिलहाल बंद, पाक से तनाव के बीच अमेरिका से भारत ने की बात

नई दिल्ली
भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार दूसरे दिन भी तनाव की स्थिति बनी रही। पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में हमले किए। पाकिस्तान के सभी हमलों को भारत के S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया। वहीं पाकिस्तान के 2 फाइटर जेट F-16 और JF-17 को भी गिरा दिया। पाकिस्तान पर पलटवार करते हुए भारत ने लाहौर, कराची और रावलपिंडी में HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को भी तबाह कर दिया। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आज जम्मू रवाना हो रहे हैं। भारत ने पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी दी है कि अगर पड़ोसी मुल्क अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो भारत हर वार का मुंहतोड़ जवाब देगा।
 
पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल से किया उकसावे वाला हमला
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि 7 मई की रात 8:30 बजे पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल से असफल व उकसावे वाला हमला किया। उसके बाद भी उसने अपना नागरिक हवाई क्षेत्र बंद नहीं किया। पाकिस्तान जानबूझकर नागरिक विमानों को ढाल बना रहा है। यह जानते हुए कि भारत की एयर डिफेंस से त्वरित जवाब मिलेगा। यह स्थिति अंतरराष्ट्रीय उड़ानों सहित आम नागरिक विमानों के लिए खतरनाक है। जो भारत-पाक सीमा के पास उड़ान भर रहे थे।

करतारपुर कॉरिडोर की यात्रा रोकी गई
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि पाकिस्तान धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है। पूंछ में गुरुद्वारा पर हमले की कोशिश की वहीं ननकाना साहब पर भी हमले का नापाक प्रयास किया गया है।

पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पार गोलीबारी की
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के तंगधार, उरी, पुंछ, मेंढर, राजौरी, अखनूर और उधमपुर में भारी कैलिबर आर्टिलरी गन और सशस्त्र ड्रोन का उपयोग करके नियंत्रण रेखा के पार गोलीबारी भी की। जिसके परिणाम स्वरूप भारतीय सेना के कुछ जवान हताहत हुए और घायल हुए। भारतीय जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भी बड़ा नुकसान पहुंचाया गया है।

पाक ने की बठिंडा सैन्य स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिश
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि रात में पाकिस्तान के सशस्त्र UAV (मानव रहित हवाई वाहन) ने बठिंडा सैन्य स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिश भी की जिसे पकड़ कर निष्क्रिय कर दिया गया। पाकिस्तानी हमले के जवाब में पाकिस्तान में 4 हवाई रक्षा स्थालों पर सशस्त्र ड्रोन लॉन्च किए गए। इनमें से एक ड्रोन AD रडार को नष्ट करने में सक्षम रहा।

पाकिस्तान ने पूंछ में गुरुद्वारे पर हमला किया था
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि अपनी हरकतों को स्वीकार करने के बजाय पाकिस्तान ने बेतुका और अपमानजनक दावा कर रहा है। विदेश सचिव ने कहा कि पाकिस्तान ने गलत सूचना फैलाई कि भारत ने ड्रोन हमले के जरिए नानकम साहिब गुरुद्वारे को निशाना बनाया जो सरासर झूठ है। पाकिस्तान सांप्रदायिक विवाद पैदा करने के इरादे से ऐसी गलतबयानी कर रहा है।

पाकिस्तान ने नागरिक विमानों को ढाल बनाया
विदेश मंत्रालय ने बताया  कि  पाक वायुसेना ने बड़े पैमाने पर हमले किए, बठिंडा स्टेशन पर हमले की कोशिश की गई। PAK ने नागरिक विमानों को ढाल बनाया।

पाकिस्तान ने तुर्किये के ड्रोन से हमले किए
विदेश मंत्रालय ने बताया कि 8-9 मई की मिड नाइट पाकिस्तानी सेना ने सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के इरादे से भारतीय युद्ध क्षेत्र में कई बार हमला किया। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 36 स्थानों पर घुसपैठ का प्रयास किया गया। भारत ने घुसपैठियों को मार गिराया। ये तुर्किये के ड्रोन थे। इनकी जांच की जा रही है।

पाकिस्तान ने भारतीय एयरोस्पेस का उल्लंघन किया: विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारतीय पक्ष का हवाई क्षेत्र पूरी तरह बंद है। हाई अलर्ट किया गया है। इसके बावजूद विमान एयरबस का 5:50 दमन से शुरू हुआ और रात के 9 बजे लाहौर में उतरा। भारतीय वायुसेना ने जिम्‍मेदारी दिखाते हुए पाकिस्‍तानी नागरिक विमान की सुरक्षा सुनिश्चित की।

ड्रोन अटैक पर बोलीं कर्नल सोफिया कुरैशी
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि इतने बड़े लेवल पर ड्रोन और मिसाइल हमला करने का मकसद वायुसेना प्रणाली का परीक्षण करना और खुफिया जानकारी जुटाना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button