खेल

क्रिस वोक्स ने बताया- एजबेस्टन में उन्हें बल्लेबाजी के लिए माकूल एक और पिच की उम्मीद है

नई दिल्ली
भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में जीत से इंग्लैंड का जोश हाई है। उसके तेज गेंदबाजी आक्रमण के सबसे अनुभवी सदस्य क्रिस वोक्स ने बताया है कि उन्हें अगले टेस्ट में किस तरह की पिच की उम्मीद है। भारत के खिलाफ श्रृंखला के पहले मैच में रनों की बरसात के बाद एजबेस्टन में उन्हें बल्लेबाजी के लिए माकूल एक और पिच की उम्मीद है। एजबेस्टन की पिच पर दूसरे टेस्ट से दो दिन पहले तक काफी घास थी, लेकिन बर्मिंघम में गर्मी जैसे हालात है और बुधवार को टॉस से पहले घास को काट दिया जाएगा।

वोक्स ने कहा, ‘‘ हमने 20 विकेट (लीड्स में) लेकर अच्छा प्रदर्शन किया। जब वे बल्ले से खेल में दबदबा बनाने लगे, तो हम खुद को मुकाबले में वापस लाने में कामयाब रहे। यह वास्तव में महत्वपूर्ण है और एक अच्छा कौशल है। मुझे यकीन है कि हम एक और ऐसी पिच पर खेलेंगे जो बल्लेबाजी के लिए अच्छी होगी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ अच्छे मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए यह गेंदबाजों के लिए एक और कठिन सप्ताह हो सकता है। हम स्पष्ट रूप से उन चीजों को देखेंगे जो हमने पिछले सप्ताह अच्छी तरह से की थी और उन चीजों को ठीक करने की कोशिश करेंगे जो हमने इस सप्ताह इतनी अच्छी तरह से नहीं कर सके थे।’’

इस 36 साल के तेज गेंदबाज हरफनमौला को हालांकि लीड्स में एक ही विकेट मिला था लेकिन मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर की गैरमौजूदगी में टीम को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 58 टेस्ट मैच खेल चुके वोक्स ने कहा, ‘‘मैंने इंग्लैंड के लिए जिमी (जेम्स एंडरसन) और ब्रॉडी (स्टुअर्ट ब्रॉड) के साथ बहुत से मैच खेले हैं। उनके बिना खेलना अलग तरह का अनुभव है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे लिए भी एक बढ़िया अवसर है और युवा खिलाड़ियों को थोड़ा ज्ञान देना अच्छा है, जिन्होंने बहुत ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। मैं उनसे सीख भी रहा हूं।’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button