दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: ट्रक से टकराई कार, नोएडा का परिवार घायल

अलवर
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसों की कड़ी में शनिवार को एक और भीषण दुर्घटना जुड़ गई, जब नोएडा निवासी एक परिवार की फोर्ड कार ट्रक से टकरा गई। यह दुर्घटना अलवर जिले के पिनान गांव के पास, हाइवे के पिलर नंबर 147.8 के नजदीक हुई। हादसे में कार में सवार रितेश कुमार, उनकी पत्नी सौम्या और 12 वर्षीय बेटी जेतरी गंभीर रूप से घायल हो गए।
खाटू श्याम के दर्शन के लिए निकला था परिवार
जानकारी के मुताबिक, परिवार शनिवार सुबह नोएडा से जयपुर की ओर खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए जा रहा था। तभी तेज गति से आ रही उनकी फोर्ड कार एक ट्रक से भीषण रूप से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और तीनों यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
पीनान अस्पताल से अलवर, फिर जयपुर तक पहुंची राहत की कोशिश
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पीनान स्थित राजगढ़ उपखंड अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को गंभीर हालत में अलवर रेफर कर दिया गया। हालांकि सौम्या की हालत ज्यादा नाजुक होने के चलते उन्हें जयपुर रेफर करना पड़ा, जबकि रितेश कुमार और उनकी बेटी जेतरी का इलाज अलवर सामान्य चिकित्सालय में जारी है।
पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे, ट्रक चालक फरार
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
हादसों का हाईवे बनता जा रहा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, जो कि अपने तीव्र और सीधा मार्ग होने के कारण यात्रियों की पहली पसंद बनता जा रहा है, अब लगातार हो रही दुर्घटनाओं के चलते डर और चिंता का कारण भी बन रहा है। लोगों का कहना है कि एक्सप्रेसवे पर अत्यधिक स्पीड और भारी ट्रैफिक के कारण हर दिन नए हादसे हो रहे हैं, जिससे यात्रा असुरक्षित महसूस होने लगी है।
इस हाइवे के बनने के बाद दिल्ली से जयपुर जाने वाले अधिकांश लोग अब इसी मार्ग का उपयोग कर रहे हैं, जिससे वाहनों की संख्या अत्यधिक बढ़ गई है। वहीं, पुराने मार्ग जैसे शाहजहांपुर और बहरोड़ होते हुए जाना अब कम होता जा रहा है।