देश

कांग्रेस के DNA में तानाशाही और आतंकवाद की नींव उसी ने रखी” – मंत्री अनिल विज का तीखा हमला

अंबाला

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिस तरह भारत की जनता ने अंग्रेजों के शासन को हराकर प्रजातंत्र स्थापित किया, उसी तरह अब भाजपा उस प्रजातंत्र की रक्षा के लिए अपनी जान लगा दी। 

विज ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल को झूठ बोलने की आदत है और कांग्रेस ने देश की संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ एक साजिशन जेहाद छेड़ रखा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कभी राहुल गांधी ईडी, सीबीआई और अदालतों पर सवाल उठाते हैं और अब चुनाव आयोग को लेकर एटम बम जैसी भाषा इस्तेमाल कर रहे हैं। विज ने कहा कि ये सारी संस्थाएं लोकतंत्र के मजबूत स्तंभ हैं, लेकिन कांग्रेस उन्हें गिराकर देश में तानाशाही लाना चाहती है क्योंकि कांग्रेस के डीएनए में तानाशाही भरी हुई है।

विज बोले- पुश्तों तक चलता है डीएनए हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर हमला तेज करते हुए कहा कि कांग्रेस के डीएनए में तानाशाही है और यह गुण पीढ़ियों तक चलता है। उन्होंने याद दिलाया कि 1975 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाकर साबित कर दिया था कि कांग्रेस कैसे काम करती है।

उस वक्त आम नागरिकों के मौलिक अधिकार छीन लिए गए थे, प्रेस पर सेंसरशिप थोप दी गई थी और विपक्षी दलों के करीब डेढ़ लाख नेताओं और कार्यकर्ताओं को जेल में डाल दिया गया था। विज ने कहा कि यही कांग्रेस की सोच है और इसी तानाशाही प्रवृत्ति को आज भी पार्टी आगे बढ़ा रही है।

देश में आतंकवाद की जन्मदाता कांग्रेस विज ने कहा कि देश में आतंकवाद की असली जन्मदाता कांग्रेस पार्टी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ही धर्म के आधार पर देश का बंटवारा करवाया, जबकि महात्मा गांधी ने साफ कहा था कि "देश का बंटवारा मेरी लाश पर होगा"।

विज के अनुसार, कांग्रेस ने इस चेतावनी को नजरअंदाज कर बंटवारे की नींव रखी, जिससे करीब 10 लाख लोगों की जान गई और करोड़ों को अपना घर छोड़कर पलायन करना पड़ा। उन्होंने कहा कि इसी विभाजन के कारण पाकिस्तान की दुश्मनी की जड़ें पड़ीं, जो आज तक जारी है।

कश्मीर में आतंकवाद की गतिविधियां कमी विज ने कहा कि कांग्रेस ने कश्मीर में धारा 370 लगा दी। कश्मीर में धारा 370 लगने के बाद आतंकवाद उपजा और कांग्रेस ने अपने 55 साल के कार्यकाल में आतंकवाद को खत्म करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की।

जबकि हमारी भाजपा सरकार ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया और अब वहां पर आतंकवाद की गतिविधियों में काफी कमी आई है। उन्होंने कहा कि हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को उड़ाया गया है क्योंकि हमारा मकसद आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त करना था, जो आज से पहले किसी सरकार ने नहीं किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button