देश

हरियाणा रोडवेज की हर बस अब होगी ट्रैक, एक क्लिक पर मिलेगा पूरा रूट प्लान

हरियाणा 
हरियाणा में रोडवेज बसों में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर आई है। अब सरकारी रोडवेज बसों (Roadways Buses) को आप एप के जरिये ऑनलाइन ट्रैक (Online Track) कर सकेंगे। परिवहन मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कहा कि आने वाली 15 अगस्त तक बसों की ट्रैकिंग सिस्टम प्रणाली को लागू कर दिया जाएगा। एक एप भी बनाई जाएगी जिसके माध्यम से यात्री यह पता लगा सकेंगे कि बस कितने बजे आ रही है। इसके अलावा रोडवेज में उपकरणों व सामान का डिजिटल रिकॉर्ड रखा जाएगा। 

अनिल विज ने कहा कि कहा कि एयरपोर्ट की तर्ज पर बस अड्डों पर भी बसों के आने-जाने की स्थिति के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए स्क्रीनें लगाने के निर्देश भी दिए हैं। इससे यात्रियों को हर पल पता होगा कि उनकी बस कब आएगी। वहीं परिवहन विभाग ने नए उपकरणों की खरीद के लिए हाई पावर परचेज कमेटी में प्रस्ताव भेज दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button