प्रदेश

पंजाब के इस क्षेत्र में बाढ़ का खतरा, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

पटियाला 
 घग्गर नदी के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते पटियाला जिले में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

प्रशासन ने खासतौर पर राजपुरा, दूधनसाधां और पटियाला उपमंडलों के कुछ गांवों में रह रहे लोगों को आगाह किया है कि वे नदी के किनारे जाने से बचें और किसी भी स्थिति में प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

राजपुरा के एसडीएम अविकेश गुप्ता ने बताया कि उतसर, नन्हेरी, संजरपुर, लछरू, कमलपुर, रामपुर, सौंता, मारू और चमरू गांवों के लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। वहीं, दूधनसाधां के एसडीएम किरपालवीर सिंह ने भस्मरा और जलालखेड़ी गांवों के निवासियों को सावधानी बरतने को कहा है। पटियाला की एसडीएम हरजोत कौर मावी ने हडाना, पूर और सिरकप्परा गांवों के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक इंतजाम कर लिए गए हैं। लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और घबराने की बजाय प्रशासन से संपर्क में रहने को कहा गया है।

आपातकालीन स्थिति में संपर्क करें:

    राजपुरा बाढ़ नियंत्रण कक्ष: 01762-224132

    पटियाला नियंत्रण कक्ष: 0175-2350550

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें ताकि किसी प्रकार की जनहानि से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button