देश

15 अगस्त तक बंद रहेंगे टनल-अंडरपास, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की नई एडवाइजरी

गुरुग्राम 
गुरुग्रामवासियों के लिए अहम खबर आ रही है। द्वारका एक्सप्रेसवे टनल और एयरपोर्ट अंडरपास (गुरुग्राम जाने वाला राइट मोड़) मरम्मत काम के लिए 15 अगस्त तक बंद रहेगा। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है और वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी है। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि काम के चलते दिल्ली में शिव मूर्ति से RUB तक द्वारका एक्सप्रेसवे किमी 0.6 से किमी 5.3 तक का रूट प्रभावित रहेगा।

बता दें कि द्वारका एक्सप्रेसवे टनल और एयरपोर्ट अंडरपास रात के समय बंद रहेगा। रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद रहेगा। दिन में चालू रहेगा। तो कृपया करके यात्री अपनी यात्रा इसी के हिसाब से योजना बनाएं और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। 

पुलिस ने एक्स अकाउंट पर लिखा कि ट्रैफिक एडवाइजरी – रात्रिकालीन बंद की चेतावनी
-द्वारका एक्सप्रेसवे टनल और एयरपोर्ट अंडरपास (गुरुग्राम जाने वाला दायां मोड़ अंडरपास) रात के समय बंद रहेंगे। जिसके चलते  दिल्ली में शिव मूर्ति से आरयूबी तक द्वारका एक्सप्रेसवे (किमी 0.6 से किमी 5.3) प्रभावित रहेगा। 

-समय: रात्रि 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक
– तिथि: 6 अगस्त से 15 अगस्त 2025
-कारण: निर्धारित रखरखाव और सफाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button