ब्रिटेन ने गुरुद्वारे के ‘खालिस्तान’ बोर्ड को दी मंजूरी, खालिस्तानी आतंक की बढ़ती समर्थन

लंदन
अमेरिका और कनाडा के बाद अब ब्रिटेन में भी खालिस्तानी गतिविधियों को खुलकर बढ़ावा मिल रहा है। ब्रिटेन में परमार्थ मामलों की निगरानी करने वाली संस्था ‘चैरिटी कमीशन’ ने स्पष्ट किया है कि दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के बर्कशायर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, स्लाऊ में लगाए गए ‘खालिस्तान’ के बोर्ड देश में परमार्थ संस्थाओं के लिए जारी राजनीतिक दिशा-निर्देशों का उल्लंघन नहीं करते। कुछ वर्ष पहले गुरुद्वारे के संचालन को लेकर चिंता जताए जाने के बाद चैरिटी कमीशन ने एक नियामक अनुपालन जांच शुरू की थी। आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि इस प्रक्रिया में ‘खालिस्तान’ बोर्ड से जुड़ा मामला सामने आया, जो धार्मिक और कुछ लोगों के लिए राजनीतिक महत्व रखता है।
आधिकारिक नियमों के अनुसार, ब्रिटेन और वेल्स में पंजीकृत परमार्थ संस्थाएं राजनीतिक गतिविधियां केवल अपने परमार्थ संबंधी उद्देश्यों की पूर्ति के संदर्भ में ही कर सकती हैं। चूंकि गुरुद्वारे में प्रदर्शित बैनरों में किसी पृथक देश की सीधी मांग नहीं की गई थी, इसलिए इसे धार्मिक उद्देश्यों के दायरे में माना गया। इस विषय पर प्रतिक्रिया के लिए प्रतिनिधि सभा की रक्षा मामलों की समिति के अध्यक्ष और लेबर पार्टी के सांसद से संपर्क किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
इसी बीच, कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरी में ‘खालिस्तान गणराज्य का दूतावास’ स्थापित करने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बीबीसी टोरंटो (रेडियो और टीवी) के प्रमुख जोगिंदर बस्सी ने एक बयान में बताया कि यह इमारत पहले गुरु नानक सिख गुरुद्वारा परिसर में वरिष्ठ नागरिकों के सामुदायिक केंद्र के रूप में इस्तेमाल होती थी। उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री और धर्मार्थ निदेशालय को पत्र लिखकर मामले की जांच और ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की है।