मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध कथावाचक का मकान जमींदोज, भरभराकर ढह गई इमारत, कोई जनहानि नहीं

सीहोर
मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का मकान जमींदोज हो गया है। सीहोर में यह घटना हुई। पंडित प्रदीप मिश्रा के मकान का एक हिस्सा भरभराकर ढह गया। हालांकि इस इमारत में कोई रहता नहीं था इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि दो माह पहले ही नगर पालिका द्वारा इस मकान को जर्जर बताते हुए खाली करा लिया गया था। रविवार को इस जर्जर भवन का एक हिस्सा धराशायी हो गया।
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा मूलत: सीहोर के ही रहनेवाले हैं। शहर के नमक चौराहा इलाके में उनका एक पुराना मकान है। यह मकान खाली पड़ा था। रविवार को यह जर्जर इमारत ढह गई। मकान का एक हिस्सा पूरी तरह जमींदोज हो गया। सीहोर के कलेक्टर बालगुरु ने बारिश के पहले जिलेभर के जिन जर्जर भवनों की पहचान कर मालिकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए थे, उनमें पंडित प्रदीप मिश्रा का यह मकान भी था। नगर पालिका के अतिक्रमण प्रभारी तिलक खाती के अनुसार नोटिस देकर पंडित मिश्रा के मकान को खाली करा लिया गया था।