ऋषि परंपरा हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत – उप मुख्यमंत्री शुक्ल

रीवा में कश्यप जयंती समारोह में हुए शामिल
भोपाल
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि ऋषि परंपरा हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत है। यह परंपरा विकास व संस्कृति की संवाहक है। इसे संरक्षित रखना और आने वाली पीढ़ी को गौरवशाली संस्कृति से अवगत कराना आवश्यक है। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल रीवा में कश्यप जयंती समारोह के अवसर पर केशरवानी वैश्य समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि ऋषि परंपरा धर्म के मार्ग पर चलने का मार्ग प्रशस्त करती है। धर्म और अध्यात्म से ही भारत विश्वगुरू बनेगा और संपूर्ण विश्व में शांति स्थापना में अपना योगदान देगा। उन्होंने रीवा के विकास में वैश्य समाज के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि यह समाज कंधा से कंधा मिलाकर विकास में सहभागी है। रीवा में शांति व अमन चैन के साथ समाज के लोग व्यापार कर रहे हैं और रीवा को उन्नति की ओर ले जाने में अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज से हमारे आत्मीय भाव हैं और जब भी समाज के कार्यक्रम होते हैं मैं यहां उपस्थित होकर अपनत्व का अनुभव करता हूँ। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने अपेक्षा की कि वैश्य समाज का स्नेह व सहयोग हमेशा मिलता रहेगा। उन्होंने समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। पूर्व महापौर श्रीमती ममता गुप्ता सहित वैश्य समाज के स्थानीय जन उपस्थित रहे।
झलबदरी तालाब सौन्दर्यीकरण कार्य शीघ्र करें पूर्ण
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने रीवा प्रवास के दौरान वार्ड क्रमांक 9 में झलबदरी तालाब के सौन्दर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। अमृत 2.0 मिशन अन्तर्गत एक करोड़ 48 लाख रूपये की लागत से तालाब सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने शेष कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस दौरान आयुक्त नगर निगम डॉ. सौरभ सोनवणे तथा विभागीय अधिकारी व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
भैरवनाथ मंदिर पुर्नरूद्धार कार्य का किया निरीक्षण
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुढ़ स्थित भैरवनाथ मंदिर के पुनर्रूद्धार कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर परिसर के सौन्दर्यीकरण, पार्किंग, दुकान निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने भैरवनाथ की पूजा अर्चना की तथा आशीर्वाद प्राप्त किया। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने अमहिया के राजा गणपति बप्पा के भी दर्शन किये और आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि भक्तिभाव से सजे पावन अवसर पर आत्मिक ऊर्जा और अपार श्रृद्धा का अनुभव हुआ। उन्होंने विघ्नहर्ता श्री गणेश से सबके जीवन में सुख, समृद्धि एवं मंगल लाने की प्रार्थना की।