प्रदेश

संगरूर के चन्नो में पराली के डंप में लगी भीषण आग

संगरूर 
संगरूर जिले के चन्नो गांव में शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि को पराली के डंप (stubble dump) में भीषण आग लग गई। इस हादसे में करीब 120 ट्रॉलियों की पराली जलकर राख हो गई।

पराली ढेर के मालिक रणजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने 13 बीघा जमीन पट्टे पर लेकर पराली का डंप तैयार किया था। रात लगभग 11 बजे के बाद अचानक आग लगने की जानकारी मिली। उन्होंने तुरंत पुलिस चौकी चन्नो को सूचना दी और चौकी प्रभारी से बात कराने के लिए गांव के सरपंच ने भी प्रयास किया, लेकिन रातभर कोई भी पुलिस कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।

ग्रामीणों ने इसके बाद दमकल विभाग (fire brigade) को सूचना दी, जिसके बाद 20–25 मिनट में चार फायर गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर कर्मियों ने पूरी रात आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सुबह 8 बजे तक भी आग पूरी तरह नहीं बुझाई जा सकी। फिलहाल दो फायर गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने का प्रयास जारी रखे हुए हैं।

रणजीत सिंह का कहना है कि यह आग किसी शॉर्ट सर्किट (short circuit) से नहीं लगी, बल्कि किसी शरारती तत्व (mischievous element) द्वारा लगाई गई प्रतीत होती है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासन की ओर से अब तक कोई अधिकारी या पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस घटना की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button