
पटना.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद नए साल में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान नए साल में पहली बार पटना पहुंचे और आते ही सियासी आक्रामकता दिखा दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात के बाद चिराग ने साफ शब्दों में कहा कि अब एनडीए का अगला लक्ष्य बंगाल और असम हैं, और इन राज्यों में विपक्ष खुद अपनी नकारात्मक राजनीति से 'एनडीए की' मदद कर रहा है।
चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात कर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद वे राजभवन पहुंचे, जहां उन्होंने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से भेंट की। इस दौरान लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी और बिहार सरकार के मंत्री संजय पासवान भी मौजूद रहे।
आभार यात्रा और संगठन विस्तार का रोडमैप
मीडिया से बातचीत में चिराग पासवान ने बिहार की जनता को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद उनकी पार्टी अब आभार यात्रा पर निकलेगी। इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को पार्टी कार्यालय में दही-चूड़ा समारोह आयोजित किया जाएगा, जो संगठनात्मक मजबूती और जनसंपर्क का हिस्सा होगा।
विपक्ष पर तीखा हमला: डर और भ्रम की राजनीति
चिराग पासवान ने विपक्ष पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों से विपक्ष झूठ, भ्रम और डर की राजनीति कर रहा है। उन्होंने कहा कि CAA (नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019) को लेकर जनता को डराया गया कि मुसलमानों की नागरिकता छिन जाएगी, चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहे SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) अभियान जैसे मुद्दों पर भ्रम फैलाया गया और वोट चोरी जैसे आरोप गढ़े गए। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी 15 दिन तक घूम-घूमकर लोगों को डराने का काम करते रहे, लेकिन किसी प्रक्रिया के तहत विरोध नहीं किया। बिहार की जनता ने एकतरफा फैसला देकर विपक्ष को जवाब दे दिया।"
मनरेगा पर बड़ा बयान: भ्रष्टाचार का अड्डा
चिराग ने मनरेगा को लेकर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मनरेगा गरीबों के लिए नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार और बिचौलियों की योजना बनकर रह गई थी। "कांग्रेस ने देश के लोगों को सिर्फ मिट्टी खोदने तक सीमित कर दिया। फायदा गरीबों को नहीं, बल्कि सिस्टम से जुड़े लोगों को हुआ, जिन्होंने बड़े-बड़े बंगले बना लिए," चिराग ने कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब इस व्यवस्था के लूपहोल्स बंद किए गए, तब विपक्ष को परेशानी होने लगी।
राम नाम और योजनाओं पर कांग्रेस को घेरा
वीबी-जी-राम-जी (विकसित भारत – जी राम जी) योजना को लेकर चिराग ने कहा कि कांग्रेस बापू के नाम की आड़ में राजनीति कर रही है। "कांग्रेस को हमेशा से राम नाम से ऐतराज रहा है। बापू के सबसे प्रिय नामों में राम था, लेकिन ये सीधे नहीं कह सकते, इसलिए भ्रम फैला रहे हैं," उन्होंने कहा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि केंद्र-राज्य के वित्तीय ढांचे को लेकर फैलाया जा रहा भ्रम भी विपक्ष की राजनीति का हिस्सा है।
बंगाल-असम में NDA सरकार तय
चिराग पासवान ने बड़ा सियासी दावा करते हुए कहा कि बंगाल, असम और तमिलनाडु में एनडीए सरकार बनने जा रही हैं। उन्होंने कहा, "बंगाल में डबल इंजन की सरकार बनेगी। असम में हम वापसी करेंगे। एलजेपी (रामविलास) इन राज्यों में अपनी भूमिका निभाने को पूरी तरह तैयार है।" हालांकि सीटों को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी अपनी संगठनात्मक मजबूती का आकलन कर रही है और डेढ़ महीने बाद स्पष्ट किया जाएगा कि कहां-कहां और कितनी सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा।
सांसद फंड और राजद पर निशाना
सांसद निधि के उपयोग पर उठ रहे सवालों पर चिराग ने कहा कि वे रिपोर्ट नहीं, परफॉरमेंस पर भरोसा करते हैं। "वित्तीय वर्ष पूरा होने से पहले सवाल उठाना जल्दबाजी है," उन्होंने कहा।
नेता प्रतिपक्ष पर हमला करते हुए चिराग बोले, "सदन चले या मीडिया, नेता प्रतिपक्ष गायब रहते हैं। राजद आज जिस हाल में है, आने वाले समय में उसका नामो-निशान मिट जाएगा।" राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, चिराग पासवान का यह बयान साफ संकेत देता है कि वे अब सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं रहना चाहते, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर एनडीए के युवा और आक्रामक चेहरे के रूप में खुद को स्थापित करने की रणनीति पर आगे बढ़ रहे हैं। विपक्ष पर लगातार हमले और राज्यों के नाम लेकर सरकार बनाने का दावा आने वाले चुनावी मौसम का ट्रेलर माना जा रहा है।




